बस में बैठते ही एक सवारी की मौत

विकासनगर। धर्मावाला चौक पर एक व्यक्ति सोमवार दोपहर तीन बजे रोडवेज की बस में सवार हुआ। बस के आसनपुल के पास पहुंचते ही व्यक्ति अचानक बेहोश हो गया। जिसकी सूचना रोडवेज चालक व परिचालक ने धर्मावाला पुलिस को दी। पुलिस ने सवारी को स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल धर्मावाला ले गयी। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बैग से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान नंदराम चौहान पुत्र एफआर चौहान निवासी बी-11 विकास पुरम शांति विहार,तपोवन देहरादून के रूप में हुई। थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी। बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक होना पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।