रिश्वत लेते रेंजर का वीडियो वायरल, डीएफओ कार्यालय में अटैच
विकासनगर(आरएनएस)। अवैध खनन के लिए रिश्वत लेते कालसी वन प्रभाग के चौडपुर रेंज के रेंजर का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद रेंजर को डीएफओ कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। डीएफओ भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी केएन भारती ने बताया कि इस वीडियो की जांच की जा रही है। रेंजर के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
दरअसल, बुधवार को चौडपुर रेंज के रेंजर सुनील गैरोला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसमें वह अपने कार्यालय में एक व्यक्ति से दस हजार रुपये रिश्वत लेते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति से रिश्वत ली जा रही है, वह केदारवाला का है और ट्रैक्टर चालक है। वीडियो में वन अधिकारी दस हजार से काम न चलने की बात कह रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में डीएफओ भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी केएन भारती का कहना है कि वीडियो वारयल होने के बाद रेंजर को डीएफओ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। रेंजर के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।