20/07/2024
रिश्तेदार दंपति पर जेवरात चोरी करने का आरोप
हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल क्षेत्र में एक घर के अंदर से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए। संदेह के आधार पर कनखल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर उसके रिश्तेदार दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के जगजीतपुर में राजेश पाराशर अपने परिवार के साथ रहते है। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी भावना पाराशर ने अपने जेवरात घर में रखे हुए थे। आरोप है कि उसकी पत्नी 27 जून को किसी कार्य से घर से बाहर गई थी, जब वह वापस लौटकर आई तब अमलारी से जेवरात गायब थे।