वैक्सीन की कमी से 18 प्लस के दो केंद्र बंद

ऋषिकेश। ऋषिकेश में कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। वैक्सीन की कमी के चलते 18 प्लस के दो केंद्र पिछले पांच दिनों से बंद चल रहे हैं। 45 प्लस वाले सरकारी अस्पताल में पिछले तीन दिन से टीके लिए चक्कर काट रहे हैं। लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण हर रोज बड़ी संख्या में लोग मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। टीकाकरण में इस अव्यवस्था से लोगों में भारी आक्रोश है। 18 प्लस के लिए देहरादून मार्ग पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर एक और हरिद्वार रोड स्थित एसबीएम इंटर कालेज में बने वैक्सीनेशन केंद्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। युवा टीका लगवाने के लिए आते हैं, लेकिन वैक्सीनेशन केंद्र के दरवाजे में ताला लटका देख बैरंग लौट जाते हैं। बीते पांच दिनों से यह दोनों वैक्सीनेशन सेंटर वैक्सीन की कमी के चलते बंद पड़े हैं।