ऋषिकेश से लापता युवती जम्मू से सकुशल बरामद

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने ऋषिकेश के होटल में ट्रेनिंग करने वाली लापता युवती को जम्मू से सकुशल बरामद किया है। उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक लालतप्पड़, डोईवाला निवासी एक पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 20 साल की बेटी ऋषिकेश में एक होटल में ट्रेनिंग कर रही थी। 18 अप्रैल की शाम को होटल से बिना बताए कहीं चली गई। वह ना वापस घर लौटी और ना ही उसका कहीं पता चल पाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुशमुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी। सोमवार को पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद युवती को जम्मू से सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह ऋषिकेश के एक होटल में एवीएसएम मैनेजमेंट की ट्रेनिंग कर रही थी। इस बीच उसने जम्मू में टैरिफ ऑन थ्री रेस्टोरेंट में अप्लाई किया। वहां से जॉब के लिए कॉल आई। उसके बाद वह बिना बताए घर से जम्मू के चली गई। यहां पर उसने किराए पर कमरा लिया था। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि युवती को परिजन के सुपुर्द कर दिया है।