अपहृत नाबालिग हरिद्वार से सकुशल बरामद

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने एक अपहृत किशोरी को हरिद्वार से सकुशल बरामद किया है। जबकि मामले में फरार अपहरणकर्ता युवक की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 12 जून को एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी 14 साल की भतीजी को सनी पुत्र सतीश निवासी झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश अपने साथ बहला फुसलकर भगा ले गया है। पुलिस ने मामले में संबंधित धारा में केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी। सर्विलांस और मुखबिर की मदद से किशोरी को मंगलवार को चंडी चौक, हरिद्वार से सकुशल बरामद किया गया। जबकि आरोपी सनी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। कोतवाली के एसएसआई डीपी काला ने बताया कि पूछताछ में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लिहाजा पुलिस ने दुष्कर्म सहित पोक्सो की धारा भी विवेचना में बढ़ा दी है।