ऋषिकेश में चलेगा अतिक्रमण हटाने का अभियान
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों की बैठक में नगर क्षेत्र में व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। वाहन सवारों को सड़कों पर सुगम आवागमन के लिए अधिकारियों को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। भीड़ नियंत्रण के लिए भी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नगर आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीएम सौरभ असवाल ने नगर निगम और पुलिस अधिकारियों से चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का हाल जाना। उन्होंने नेशनल हाईवे से लेकर शहर के आंतरिक मार्गों पर अतिक्रमण हटाने के लिए रणनीति बनाने को कहा। संयुक्त टीम बनाकर सड़कों की घेरबाड़ करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। यात्राकाल और पर्यटक सीजन में पुलिस की भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था का भी फीडबैक लिया। उन्हें ट्रैफिक प्लान का सख्ती से शहर की सड़कों पर पालन कराने के कड़े निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसका खास ख्याल रखा जाए। इंतजामों में कहीं भी लापरवाही मिलती है, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्यवस्थाओं में कोई भी फेरबदल करने से पहले उन्हें भी अवगत कराने के लिए कहा। मौके पर नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सीओ संदीप नेगी, प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे, एसएसआई दर्शन काला आदि मौजूद रहे।