ऋषिकेश के गंगा घाटों पर श्रद्धा की डुबकी लगाने उमड़े श्रद्धालु

ऋषिकेश(आरएनएस)।  तीर्थनगरी में सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की डुबकी लगाई। तमाम गंगा घाटों पर सुबह से दोपहर तक स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। डोलियों ने भी गंगा घाटों में पहुंचकर स्नान किया। ऋषिकेश के तमाम गंगा घाटों पर सोमवार तड़के चार बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। त्रिवेणी घाट, नाव घाट, साईं घाट, दयानंद घाट, शत्रुघ्न घाट, सीता घाट, रामझूला घाट आदि जगहों पर श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। सुबह से दोपहर तक स्नान करने वालों की भीड़ लगी रही। सोमवती अमावस्या पर भद्रकाली सहित कई देव डोलियों ने ऋषिकेश के गंगा घाटों पर पहुंचकर गंगा स्नान किया। डोलियों को स्नान कराने के बाद गंगा तट पर मंडाण और देव स्तुति गाई गई। इस दौरान के कई महिलाओं पर देवी अवतरित भी हुईं। मौके पर उपस्थित लोगों ने डोली पर चढ़ावा चढ़ाकर मन्नत मांगी। उसके बाद डोलियां वापस चली गईं। श्री काले हनुमान मंदिर मायाकुंड की महंत जनक किशोरी दासी ने बताया कि सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान का काफी महत्व है। इससे व्यक्ति की मनोकामना, इच्छितकामना पूर्ण हो जाती है।


Exit mobile version