रिंग रोड क्षेत्र में जमीन घोटाले का आरोप
देहरादून। यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता शिव प्रसाद सेमवाल ने देहरादून के रिंग रोड में करीब 300 एकड़ जमीन के घोटाले का मुद्दा उठाया है। प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता में कहा कि यह जमीन सरकार में निहित है। इस पर भू माफियाओं ने कब्जा कर प्लॉटिंग शुरू कर दी है। रिंग रोड पर ही बीजेपी का प्रदेश कार्यालय बनना प्रस्तावित है। जिसके लिए बीजेपी ने भी जमीन की खरीद-फरोख्त की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि संभवत बीजेपी भी इस भूमि घोटाले में शामिल हो सकती है। उन्होंने रिंग रोड की जमीन की खरीद-फरोख्त पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है और ऐसा ना होने पर हाई कोर्ट जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यहां कई जमीनें करोड़ों के भाव से बेच दी गयी है जो कि सरकारी अधिकारियों की मिली भगत के बिना हो ही नहीं सकती है। उन्होंने इस जमीन को सरकार में निहित करने की मांग करते हुए कहा कि राज्य में भू माफिया चांदी काट रहे हैं।