आरआईएमएसी में आठवीं में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू
देहरादून। देहरादून स्थित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी) में आठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 15 अक्तूबर आवेदन की अंतिम तिथि है। जबकि तीन दिसंबर को लिखित परीक्षा होगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉo मुकुल कुमार सती ने बताया कि प्रवेश परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में आयोजित होगी। अभ्यर्थी की जन्मतिथि दो जुलाई 2010 से एक जनवरी 2012 के बीच होनी चाहिए। एक जुलाई 2023 को अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा सात में अध्ययनरत या उत्तीर्ण होना चाहिए। लिखित परीक्षा अंग्रेजी,गणित और सामान्य ज्ञान तीन विषयों में होगी। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा।
ऐसे प्राप्त करें आवेदन: आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट के जरिये मंगाए जा सकते हैं। साथ ही आरआईएमसी की वेबसाइट www.rimc.gov.in से भी ऑनलाइन भुगतान करके आवेदन प्राप्त किए जा सकते हैं।