सेवानिवृत्त व्यक्ति के झोले से टप्पेबाजों ने 30 हजार रुपये उड़ाए

डोईवाला। बैंक से पत्नी के इलाज के लिए पैसे निकालकर आ रहे एमईएस से सेवानिवृत्त व्यक्ति के झोले से टप्पेबाजों ने 30 हजार रुपये उड़ा दिए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बैंक और आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटजे खंगाली। डोईवाला कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने बताया इस मामले में पीडि़त ने डोईवाला कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें माजरी ग्रांट निवासी रविंद्र सिंह ने बताया कि मिल रोड डोईवाला स्थित स्टेट बैंक में वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए पैसे निकालने आए थे। पैसे निकाले के बाद उन्होंने पैसे अपने थैले में रखे। जब वह बैंक से बाहर आए तो उन्होंने थैला चेक किया तो उसमें पैसे नहीं थे। उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल बैंक व पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे प्रकरण की जानकारी और बैंक व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कोतवाल ने बताया वयोवृद्ध रविंद्र सिंह को भी नहीं मालूम कि उनके थैले से रकम कैसे निकली है। उन्होंने बताया कि बैंक से मिली फुटेज में उनके आसपास एक संदिग्ध महिला दिखाई दे रही है। उस महिला की तलाश में मुखबिर सक्रिय कर दिए गए हैं। जल्द ठप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अगर चाहते हैं कम कीमत पर अच्छे महिला परिधान, तो आइये साँवरिया फैशन हब