रिटायर सैन्य कर्मी से दोस्ती कर 1.30 लाख ठगे

रुडकी। रिटायर सैन्य कर्मी से दोस्ती कर 1.30 लाख ठग लिए। ममले में पुलिस से शिकायत की गई। जिस फेसबुक आईडी के जरिए जान पहचान हुई वह विदेशी महिला की बताई जा रही है। पुलिस ने शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी रिटायर सैन्य कर्मी ने पुलिस को बताया कि अक्तूबर में उनकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से एक विदेशी महिला से हुई थी। विदेशी महिला से सोशल मीडिया के बाद फोन पर बातचीत शुरू हो गई। दोनों के बीच वीडियो कॉल भी हुई। इस दौरान विदेशी महिला ने बताया कि उसे कुछ रकम की जरूरत है। झांसा देकर दिल्ली और अन्य जगह के खातों में करीब 1.30 लाख रुपये जमा करा लिए। लेकिन उसके बाद रकम नहीं लौटाई। ठगी का अहसास होने पर सैन्यकर्मी के होश उड़ गए। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। इससे पूर्व भी सोशल मीडिया का सहारा लेकर कई लोगों को चूना लगाया जा चुका है। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि फेसबुक आईडी और की लोकेशन खंगाली जा रही है मामला साइबर सेल भेजा जाएगा वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। आईडी विदेशी महिला की थी या किसी ने फर्जी आईडी बनायी साइबर विशेषज्ञ इसकी भी जांच करेंगे।