रिटायर्ड सैन्य कर्मियों से मारपीट कर छिड़का डीजल

रुड़की। कार सवार रिटायर्ड सैन्य कर्मियों से बाइक सवारों ने मारपीट कर दी। कार में भी जमकर तोड़फोड़ की। युवकों ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। इस बीच एक सैन्यकर्मी पर डीजल छिड़क दिया गया। इसके बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। रिटायर सैन्य कर्मी की ओर से तहरीर दी गई है। सिविल लाइन्स कोतवाली क्षेत्र के गंगा एनक्लेव नगला इमरती निवासी रिटायर्ड सैन्य कर्मी दारा सिंह ने बताया कि सोमवार देररात वह अपने साथी के साथ कार में सवार होकर नगला इमरती फ्लाईओवर से उतर रहे थे। इस बीच पीछे से आए बाइक सवार ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार का पिछला टायर फट गया। इसका विरोध किया तो बाइक सवारों ने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। फोन कर तीस से अधिक साथियों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद एक हमलावर ने उन पर डीजल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। कार में तोड़फोड़ कर काफी नुकसान पहुंचाया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे तक मौके पर जमकर हंगामा हुआ। इस बीच कई लोगों ने मौके की वीडियो भी बनाई। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लिया है। कुछ लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।