रिजल्ट से नाराज छात्रों ने फूंका परीक्षा नियंत्रक का पुतला

पौड़ी(आरएनएस)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में बुधवार को छात्रों ने परीक्षा परिणामों को लेकर नाराजगी जताई। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका। छात्रों का आरोप है कि बीएससी दूसरे सेमिस्टर और अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट में या तो छात्रों को अनुपस्थित दिखाया गया है या फिर फेल कर दिया गया है। छात्रों ने विवि से परीक्षा परिणाम में सुधार की मांग की। पौड़ी परिसर में छात्रसंघ सचिव अमन नेगी के नेतृत्व में छात्रों ने परीक्षा परिणाम को लेकर नाराजगी जताई। इस दौरान परिसर निदेशक पौड़ी को ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में छात्रों के परीक्षा परिणाम में त्रुटि बताते हुए कहा कि बीएससी दूसरे सेमिस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें अधिकतर छात्रों को फेल या फिर अनुपस्थित दिखाया गया है।