रिजॉर्ट में आग लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

विकासनगर(आरएनएस)। विकासनगर में ग्राम पश्चिमीवाला के रिजॉर्ट में आग लगाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक अल्मोड़ा के रानीखेत का रहने वाला है, जबकि दो आरोपी हरबर्टपुर और सहसपुर के रहने वाले हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। बतादें कि पश्चिमीवाला में आनंद वाटिका नाम से एक रिजॉर्ट है। होली के दिन वहां एक पक्ष के लोग पार्टी कर रहे थे। इतने में वहां दूसरे पक्ष के लोग पहुंच गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। यह देख रिजॉर्ट के मालिक ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को बाहर कर रिजॉर्ट में ताला लगा दिया, लेकिन इन्हीं में से कुछ लोग बाद में रिजॉर्ट के बाहर पहुंचे और तोड़फोड करते हुए वहां आग लगा दी। रिजॉर्ट बांस और घास का बना हुआ था, इसलिए कुछ ही देर में वह पूरा जल गया। रिजॉर्ट मालिक राहुल पुत्र सुरेश कुमार निवासी मेहूंवाला विकासनगर की तहरीर पर पुलिस ने 20 से अधिक युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसमें दो लोगों को नामजद भी किया था। प्रभारी निरीक्षक विकासनगर विनोद गुसाईं ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना में सागर पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम फतेहपुर ग्रांट हरबर्टपुर, दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र नरसिंह, निवासी ग्राम शीतलाखेत तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा, हाल निवास ग्राम जस्सोवाला के अलावा अंकुश पुत्र ओमपाल निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून, आयुष उर्फ गोलू पुत्र अशोक कुमार निवासी फतेहपुर ग्रांट थाना सहसपुर और राहुल उर्फ हन्नी निवासी फतेहपुर ग्रांट थाना सहसपुर के नाम सामने आए। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। रविवार देर रात पुलिस ने घटना में शामिल सागर पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर ग्रांट हरबर्टपुर विकासनगर, दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र नरसिंह निवासी ग्राम सीतलाखेत तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा हाल निवासी ग्राम जस्सोवाला और अंकुश कटारिया पुत्र ओमपाल निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर को आसन बैराज से गिरफ्तार कर लिया। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version