रिसॉर्ट कर्मचारी की नौकुचियाताल में डूबने से मौत

नैनीताल। पर्यटन स्थल नौकुचियाताल में आज लेक रिसोर्ट में कर्मचारी मोहित नेगी (23) पुत्र सुंदर सिंह नेगी निवासी ग्राम तल्ली नंदोली पोस्ट ऑफिस थल्ला मनराल जिला अल्मोड़ा की झील में डूबने से मौत हो गई। बताया गया था कि वह मंगलवार की शाम 4 बजे झील में नहाते समय डूब गया था।
एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव झील से बाहर निकाला। पुलिस शव के पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई कर रही है। एसआई प्रदीप यादव ने बताया कि लेक रिसोर्ट में काम करने वाला मोहित नेगी मंगलवार की शाम चार बजे अपने तीन होटल कर्मियों के साथ झील में नहा रहा था। तभी अचानक मोहित को डूबता देख उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से डूबे युवक की खोजबीन की पर सफलता नहीं मिली। बाद में एसडीआरएफ की टीम ने झील से मोहित का शव बाहर निकाला। पुलिस ने डूबे युवक के साथियों के बयान दर्ज कर परिजनों को सूचना दे दी है। मोहित ने नहाते समय अपना वीडियो भी बनाया था। जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ नहाते हुए दिख रहा है। वहीं मोहित ने लाइफ जैकेट भी उतार दी थी।