रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया टीकाकरण कैंप

आरएनएस सोलन(बद्दी) : हाउसिंग बोर्ड रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी फेस 1-2 ने साईं मंदिर बद्दी में टीकाकरण कैंप लगाया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और 200 लोगों का टीकाकरण किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष संजीव कौशल ने बताया कि अस्पताल के सहयोग से कोरोना रोधी टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 18 वर्ष के ऊपर तक के 200 लोगों का टीकाकरण किया गया।  उन्होंने लोगों से टीकाकरण कैंप में भाग लेने का आग्रह किया ताकि लोगों को कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें कोविड प्रोटोकॉल नियमों की पालना करते हुए स्वयं सुरक्षित रहना है और दूसरों को भी सुरक्षित रखने का काम करना है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर काफी हद तक कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचा जा सकता है। कोरोना वायरस से सतर्क रहें घबराएं नहीं क्योंकि सतर्कता ही बचाव है कोरोनारोधी टीकाकरण अवश्य करवाएं। सफल टीकाकरण अभियान कोरोना रोकथाम का समाधान है। खुद भी टीकाकरण करवाएं और दूसरों को भी टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित करें। कौशल ने सरकारी अस्पताल के डॉ. अनिल अरोड़ा और उनके सहयोगी स्टाफ एएनएम संतोष कौर, आशा वर्कर सुमन देवी, रीना देवी व हुमाना एनजीओ से मीना कुमारी को कैंप लगाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी रेसिडेंट्स सोसाइटी की तरफ से इस तरह के कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष संजीव कौशल, सुरेश मित्तल, रुपिंदर सूद, पंकज कौशल, नीटा लाला सहित  अन्य लोग उपस्थित रहें।