4.5 लाख रुपये से की सडक़ की मरम्मत 25 दिन में उखड़ी

रुडकी। पुरानी तहसील में साढ़े चार लाख रुपये खर्च कर सडक़ की मरम्मत की गई थी 25 दिन में ही पैच वर्क उखडऩे लगा है। लोगों ने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इसकी शिकायत भी की गई थी लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। नगर निगम ने पुरानी तहसील के विश्वकर्मा चौक से लेकर ईदगाह रोड पर गैस एजेंसी तक टूटी सडक़ का पैच वर्क कराया था। पार्षद नितिन त्यागी ने बताया कि करीब साढ़े चार लाख की लागत से यह पैच वर्क कराया गया था। बताया कि पैच वर्क 25 दिन में ही उखड़ गया। इससे नाराज लोगों ने सडक़ की बजरी को हाथ लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। पार्षद नितिन त्यागी का कहना है कि एक ङफ्ते पहले इसकी शिकायतकी गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नगर निगम स्तर से नहीं की गई। स्थानीय निवासी ब्रजमोहन धीमान, प्रमोद धीमान, संजय कश्यप, मन्नी वर्मा, अंशुल धीमान का कहना है कि सडक़ के पैच वर्क में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। इसके चलते सडक़ कुछ ही दिनों में टूटने लगी है। कहा कि अभी मानसून का समय चल रहा है। ऐसे में लोगों को आने वाले समय में परेशानी उठानी पड़ेगी। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बारे में ठेकेदार से दोबारा पैच वर्क करवा कर क्षतिग्रस्त सडक़ की मरम्मत करवाई जाएगी। सही कार्य होने के बाद ही भुगतान किया जाएगा।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!