रिमांड में लिए आरोपियों से एसआईटी के अफसरों ने की पूछताछ

रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या का षड्यंत्र रचने वाले चार आरोपियों से एसआईटी के अफसरों ने पूछताछ की। चारों आरोपियों को पुलिस ने रिमांड में लिया था। दो दिन की रिमांड के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या के षड्यंत्र का खुलासा होने पर पुलिस ने कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे की तहरीर पर पुलिस ने हीरा सिंह निवासी कोटा फार्म, सतनाम सिंह निवासी सिरसा फार्म बहेड़ी, मो. अजीज उर्फ गुड्डू निवासी किच्छा, हरभजन सिंह निवासी सितारगंज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर नामजदों को आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हत्या के षड्यंत्र में शामिल लोगों की गहराई से जांच के लिए शासन ने एसआईटी की टीम गठित की है। एसआईटी पिछले एक सप्ताह से जांच कर रही है। गुरुवार को भी एसआईटी ने पूछताछ की। एसआईटी के अधिकारी आरोपियों को लेकर कुछ स्थानों पर गये। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों की सीडीआर के अनुसार पूछताछ की गयी है।

शेयर करें..