रिलीज के दिन हॉटस्टार पर सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म बनी अतरंगी रे
सारा अली खान के अभिनय से सजी फिल्म अतरंगी रे 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म में सारा, अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष की तिकड़ी ने दर्शकों को दिल जीत लिया है। साथ ही फिल्म ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अतरंगी रे रिलीज के पहले दिन हॉटस्टार पर सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म बन गई है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, फिल्म अतरंगी रे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो रही है और इसने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज के दिन किसी नई फिल्म के लिए अब तक की सबसे अधिक व्यूअरशिप मिली है। इस फिल्म में अक्षय, धनुष और सारा ने अभिनय किया है।
इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अक्षय को खूब बधाइयां मिल रही हैं। उनके फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। सारा के लिए तो यह उपलब्धि है ही, लेकिन अक्षय ने प्रशंसकों को फिर आकर्षित किया है। बता दें कि उनकी पिछली फिल्म सूर्यवंशी ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब थिएटर में जलवा दिखाने के बाद ह्रञ्जञ्ज प्लेटफॉर्म पर भी अक्षय का स्वैग देखने को मिला है।
अतरंगी रे में सारा के अंदाज को सराहा गया है। वह बिहार से ताल्लुक रखने वाली लडक़ी रिंकू के किरदार में नजर आई हैं, जिसकी तमिल लडक़े विशु (धनुष) से जबरिया शादी होती है। इस फिल्म में सारा, अक्षय और धनुष दोनों से इश्क फरमाते हुए दिखी हैं। यह पहली बार है जब सारा फिल्ममेकर आनंद की किसी फिल्म में नजर आई हैं। सारा ने एक ठेठ देसी लडक़ी का किरदार निभाया है।
फिल्म का एक और मजबूत पक्ष है संगीत। इसका गीत-संगीत सुनने लायक है। एआर रहमान और इरशाद कामिल की जोड़ी ने कमाल कर दिया है। रहमान ने जहां अपने संगीत से फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं, वहीं इरशाद के गानों के बोल दिल को छू लेते हैं। फिल्म के गाने यकीनन इसके प्रति दिलचस्पी बढ़ाते हैं। लंबे समय बाद रहमान और इरशाद पूरे फॉर्म में दिखे हैं। उनके संगीत और गीतों ने कहानी को मधुर बना दिया है।
अतरंगी रे इस साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी गई थी। इस फिल्म के जरिए अक्षय पहली बार सारा और धनुष के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई दिए हैं।