रिलीज होते ही कई साइटों पर ऑनलाइन लीक हुई प्रभास की फिल्म राधे श्याम
फिल्म राधे श्याम 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसे समीक्षकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रभास के फैंस ने तो उनकी इस फिल्म को 10 में से 10 नंबर दिए हैं, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे प्रभास और उनके प्रशंसक निराश हो जाएंगे। दरअसल, यह फिल्म ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई है। लोग पायरेटेड साइटों से मुफ्त में फिल्म डाउनलोड कर रहे हैं।
राधे श्याम को तमिलरॉकर्स, मूवी रूल्ज, आई बोम्मा और अन्य टोरेंट साइटों ने रिलीज के दिन ही ऑनलाइन लीक कर दिया। लोग धड़ल्ले से फ्री में एचडी प्रिंट में फिल्म डाउनलोड कर रहे हैं। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से अब बेशक इसकी कमाई प्रभावित होगी। तमिलरॉकर्स सभी बड़ी फिल्मों को इंटरनेट पर लीक करने के लिए कुख्यात है। प्रभास को भी डर था कि कहीं उनकी फिल्म तमिलरॉकर्स लीक ना कर दे, जो आखिरकार सही साबित हुआ।
इससे पहले राधे से लेकर शेरशाह और थलाइवी जैसी लगभग सभी फिल्में पायरेसी की भेंट चढ़ी हैं। भारत में अब भी पायरेसी नियंत्रण से बाहर है। पायरेसी करने वाली साइटों पर कार्रवाई भी होती आई है, बावजूद इसके कई साइटें इसे बढ़ावा देती हैं।
राधे श्याम भारत की पहली एस्ट्रो-थ्रिलर फिल्म है। राधा कृष्ण कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इसे भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने मिलकर बनाया है। इस पीरियड ड्रामा फिल्म की प्रेम कहानी 1970 के दशक की है। इसके जरिए पहली बार प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिली है। फिल्म को काफी बड़े बजट में बनाया गया है। फिल्म में प्रभास के कपड़ों पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
फिल्म में प्रभास ने विक्रमादित्य नाम के ज्योतिष का किरदार निभाया है। वह हाथ की रेखाओं को देखकर इंसान का भूत और भविष्य दोनों बता देता है। ना चाहते हुए भी उसे डॉ. प्रेरणा (पूजा हेगड़े) से प्यार हो जाता है। वह भविष्यवाणी करता है कि प्रेरणा की जिंदगी बेहतरीन होने वाली है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर है। अब भविष्य ने जो तय किया है, वही होने वाला है या कुछ और, फिल्म इसी की कहानी है।
प्रभास फिल्म आदिपुरुष में भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं। इसमें उनके साथ कृति सैनन और सैफ अली खान भी नजर आएंगे। वह अपने करियर की 25वीं फिल्म स्पिरिट को लेकर भी सुर्खियों में हैं। प्रभास एक्शन थ्रिलर फिल्म सालार में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह निर्देशक नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म का हिस्सा हैं। प्रभास रैम्बो के हिंदी रीमेक से जुड़े हैं। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में वह एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे।