रेखा आर्या ने सीएम के स्वास्थ्य लाभ को कराया अनुष्ठान

हरिद्वार। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ, राज्य की उन्नत्रि और जन-जन के आरोग्य होने की कामना को लेकर हरिद्वार में विशेष आध्यात्मिक अनुष्ठान कराया। गुरुवार को बिरला घाट स्थित हनुमान मंदिर में अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी के सानिध्य में उन्होंने हवन यज्ञ में आहुतियां देकर मुख्यमंत्री के जल्दी स्वस्थ होने और कुंभ मेला के सकुशल संपन्न होने का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने श्रीमहंत हरिगिरि की मांग के बाद घोषणा की कि सभी अखाड़ों को सरकारी मूल्य पर खाद्य राशन उपलब्ध कराया जाएगा। अनुष्ठान के बाद रेखा आर्या ने जूना अखाड़े छावनी का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों समेत अन्य तैयारियों को देखा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद वह 14 दिनों के लिए आइसोलेट हैं। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के भैरव घाट पर विशेष आध्यात्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया गया। विशेष अनुष्ठान कार्यक्रम में राज्यमंत्री रेखा आर्या अपने पति गिरधारी लाल साहू के साथ शामिल हुईं। रेखा आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आइसोलेट होने के बावजूद वे वर्चुअल के माध्यम से कार्य कर रहे हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ उन्होंने धार्मिक अनुष्ठान किया है। इस मौके पर अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी ने बताया कि इस समय विशेष वैश्विक महामारी का प्रकोप है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी इस महामारी की चपेट में आये है। ऐसे में उनके मंत्रिमंडल की महिला सहयोगी रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री के साथ राज्य के जन जन के स्वस्थ्य रहने की कामना के साथ यज्ञ में आहूतियां देकर कर पूजा अर्चना की है। इस मौके पर जूना अखाड़ा के सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि, श्रीमहंत नारायण गिरि, श्रीमहंत मोहन भारती, श्रीमहंत पूरणगिरि, श्रीमहंत शिवानंद सरस्वती, श्रीमहंत निरंजन भारती, श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती, कारोबारी महंत जयदेवानंद, थानापति नीलकंठ गिरि, कोठारी लालभारती आदि शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version