रजिस्ट्री घपले में एक और मुकदमा दर्ज

देहरादून(आरएनएस)। रजिस्ट्री कार्यालय में हुए घपले के एक और मामले शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर कोतवाली में रजिस्ट्री घपले का यह 10वां और जिले का अब तक 14वां मुकदमा है। करोड़ों की जमीनों के इस घपले में पुलिस अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनमें 13 के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। रजिस्ट्री कार्यालय में हुए घपलों की जांच में आम लोगों से शिकायतें मांगी गई थी। इन शिकायतों पर जांच चल रही है। इस दौरान मोहन प्रसाद काला और उनके भाई अनिल काला निवासी तुलाश गार्डन कालीदास रोड ने शिकायत दी। कहा कि उन्होंने साबरमल अग्रवाल निवासी ग्रीन पार्क एक्सटेंशन नई दिल्ली के नाम दर्ज जमीन 16 सितंबर 2004 को खरीदी। अशोक कुमार निवासी मिस्सर मुरार मोहल्ला गली भाटो की जिला सहारनपुर, यूपी ने रजिस्ट्री कराई। उसने साबरमल का पॉवर ऑफ आटर्नी धारक बताया। बाद में पीड़ितों को पता लगा कि साबरमल अग्रवाल ने साल 2003 में यह जमीन किसी अन्य को बेच दी थी। आरोप है कि फर्जीवाड़े से रजिस्ट्री कार्यालय के बही नम्बर चार में जिल्द संख्या 130 पृष्ठ 116 एडीफा बुक 4 जिल्द 153 पृष्ठ 269 से 274 मे नंबर 1233 पर 27 मई 2003 को पंजीकृत हुई। विभाग ने जांच में पाया कि साबरमल अग्रवाल की जगह फर्जीवाड़े से यह आटर्नी बनाई गई। आटर्नी में जिस व्यक्ति का फोटो चस्पा है वो फोटो साबरमल अग्रवाल का नहीं है। जांच में सामने आया कि अशोक कुमार ने अपने पक्ष में जमीन बेचने की पॉवर ऑफ आटर्नी बनाने के लिए फर्जीवाड़े से पंजीकरण कराया। इंस्पेक्टर कोतवाली राजेश साह ने बताया कि मामले में सहायक महानिरीक्षक निबंधन संदीप श्रीवास्तव की तरफ से आरोपी अशोक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अशोक कुमार की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद फर्जीवाड़े में शामिल अन्य आरोपियों के नाम पला लग पाएंगे।