रिफ्रेशर कोर्स प्रमाण पत्र न मिलने से चालक परेशान

विकासनगर। कोरोना संक्रमण के चलते आईडीटीआर संस्थान झाझरा में रिफ्रेशर कोर्स न होने से वाहन चालक परेशान हैं। रिफ्रेशर कोर्स प्रमाण पत्र न मिलने से चालकों के लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हो पा रहे हैं। सेलाकुई पछुवादून ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन ने मामले में आईडीटीआर निदेशक को ज्ञापन भेजकर दो दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स शुरू कराने की मांग की है। यूनियन अध्यक्ष नीरज सिंह ठाकुर ने मंगलवार सुबह आईडीटीआर झाझरा के निदेशक के नाम ज्ञापन प्रेषित कर उनका ध्यान चालकों की समस्या पर खींचा। बताया कि चालकों के लाइसेंस नवीनीकरण को सरकार ने रिफ्रेशर कोर्स की अनिवार्यता रखी है। जिसके चलते अब लाइसेंस नवीनीकरण के लिए चालकों को दो दिवसीय यह कोर्स करना अनिवार्य है। लेकिन, कोरोना काल के चलते पिछले करीब पांच माह से आपके संस्थान में रिफ्रेशर कोर्स नहीं कराया जा रहा है। जिससे वाहन चालकों का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने अपनी यूनियन के चालकों सहित क्षेत्र के अन्य चालकों की समस्या के मद्देनजर आईडीटीआर निदेशक से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए संस्थान में दो दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कक्षा शुरू कराने का अनुरोध किया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version