रिफ्रेशर कोर्स में शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षाविदों ने किया मंथन

अल्मोड़ा। एचआरडीसी कुमाऊँ यूनिवर्सिटी नैनीताल के सौजन्य से टीचर एजुकेशन के लिए नौ मार्च से चल रहे आनलाईन रिफ्रेशर कोर्स का समापन मंगलवार को हुआ। इस कोर्स में देश के विभिन्न प्रांतों के तीस प्राध्यापकों ने शिरकत की। जिसमें शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े शिक्षाविदों ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षा जगत हो रहे नवाचारी शोधों एवं इनोवेटिव शिक्षण पर गहनता से मंथन किया।
देश के प्रतिष्ठित संस्थानों (पंजाब विवि, एमजी सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिहार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश, बीबीए सेंट्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ, सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिसार, हरियाणा, गढ़वाल यूनिवर्सिटी, रोहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली, सेंट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ एजुकेशन नई दिल्ली, एससीईआरटी दून, एसएसजे यूनिवर्सिटी, ओपन यूनिवर्सिटी उत्तराखंड के शिक्षाविदों ने टीचर एजुकेशन के विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया। न्यू एजुकेशन पाॅलिसी 2020, सतत विकास एवं शिक्षा, गुरुकुल से ई-गुरूकुल, पेडागाॅजी, इंर्फोमेशन एण्ड काॅम्यूनिकेशन टेक्नोलाॅजी का प्रयोग, शोध उपकरण, जीवन कौशल शिक्षा, एथिकल इश्यूज आॅन टिचिंग एण्ड लार्निंग प्रोसेस, शिक्षा के क्षेत्र में शोध की संभावना, इनवेटिव टीचिंग आदि महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित व्याख्यान दिए गए। प्रतिभागियों के द्वारा सर्वेक्षण रिपोर्ट, शोधपत्रों तथा प्रोजेक्ट प्रपोजल भी निर्मित कर प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम एचआरडीसी की निदेशक प्रो0 दिव्या उपाध्याय जोशी, सहायक निदेशक डॉ0 रितेश साह की देखरेख में चला। कार्यक्रम संजोयक शिक्षा संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो0 विजयारानी ढ़ौडियाल के द्वारा संचालन किया गया।


शेयर करें