रीठाखाल में विधिक जागरूकता शिविर 28 जनवरी को

पौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एकेश्वर ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज रीठाखाल विकासखंड एकेश्वर में दिनांक 28 जनवरी को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्राधिकरण के सचिव अकरम अली ने बताया कि नालसा द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं हेतु बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के लोगों की वास्तविक समस्याओं को उनके मध्य जाकर उसकी जानकारी एकत्र कर उसका निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने शिविर में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, पंचायत राज विभाग, जिला विकास विभाग, जिला पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्वजल विभाग, जल संस्थान सहित अन्य विभागों को स्टॉल लगाने के निर्देश दिए हैं।


Exit mobile version