रेडक्रास समिति ने जिला चिकित्सालय में बाहर की दवाएं लिखने पर जताई आपत्ति
अल्मोड़ा। रेड क्रॉस समिति अल्मोड़ा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सालय के कुछ चिकित्सकों के द्वारा मरीजों को बाहर से दवाइयां लिखने एवं प्राइवेट से सिटी स्कैन करवाने पर गहरा रोष व्यक्त किया। उनके द्वारा जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक के चिकित्सालय में उपस्थित न होने पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता की गई एवं कहा गया कि अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय में अधिकतर आर्थिक स्थिति से कमजोर लोग आते हैं ऐसे में जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के कुछ चिकित्सकों द्वारा उनको बाहर से हजारों रुपए की महंगी दवाइयां एवं प्राइवेट सिटी स्कैन लिखा जा रहा है जो की काफी गलत है। रेड क्रॉस समिति अल्मोड़ा के अध्यक्ष मनोज सनवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव के स्पष्ट निर्देशों के बाद भी जिला चिकित्सालय के कुछ चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवा लिख रहे हैं जिससे मरीजों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला चिकित्सालय के अधीक्षक चिकित्सकों से वार्ता करें और मरीजों को किसी भी दशा में बाहर की दवाइयां और प्राइवेट से सीटी स्कैन ना लिखा जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता भी की जाएगी। वार्ता करने वालों में किशन गुरूरानी, डॉ जे सी दुर्गापाल, आशीष वर्मा, शंकर दत भट्ट, गिरीश मल्होत्रा, हरीश कनवाल आदि उपस्थित रहे।