रेड लाइट जंप करने पर रोका तो बाइक सवार ने की ट्रैफिक सिपाही से मारपीट

देहरादून। दर्शनलाल चौक पर रेड लाइट जंप कर भाग रहे बाइक सवार को घंटाघर पर ट्रैफिक सिपाही ने रोका तो आरोपी ने मारपीट कर दी। आरोपी सिपाही की वर्दी फाड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना 16 अगस्त को दर्शनलाल चौक की है। यहां दोपहर करीब एक बजे रेड लाइट तोड़कर एक बाइक सवार घंटाघर की तरफ भागा। इस दौरान उसने एक वाहन को टक्कर मारी। कंट्रोल रूम से सूचना फ्लैश हुई तो घंटाघर पर तैनात ट्रैफिक सिपाही संदीप कुमार ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की। आरोप है कि इस दौरान बाइक सवार ने हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद वर्दी फाड़ते हुए बाइक छोड़कर फरार हो गया। मारपीट में सिपाही के कान और शरीर के कुछ अन्य हिस्सों में चोट लगी। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि सिपाही की तहरीर पर फरार हुए बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version