रेड क्रॉस समिति की चार दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला शुरू

अल्मोड़ा। रेड क्रॉस समिति की ओर से हवालबाग स्थित पीएम विद्यालय में चार दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला की शुरुआत हुई। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन तिवारी ने किया। इसमें कुल 30 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला के पहले दिन प्रतिभागियों को आपदा से निपटने के विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई। इस दौरान एसडीआरएफ टीम ने रिवर क्रॉसिंग का प्रदर्शन किया और बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तौर-तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। विशेष रूप से सीपीआर तकनीक का अभ्यास भी कराया गया। आगामी दिनों में प्रतिभागियों को आपदा के अलग-अलग स्वरूपों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष आशीष वर्मा, प्रदेश सदस्य मनोज सनवाल, उपाध्यक्ष भैरव गोस्वामी, सचिव विनीत बिष्ट, शंकर भट्ट, डॉक्टर जे.सी. दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा, दीप जोशी, मनोज भंडारी और प्रधानाचार्य कपिल नयाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।