रेडीमेड गारमेंट्स शॉप में आग लगने से सामान जलकर राख

ऋषिकेश। दीवाली की रात पुराना टिहरी बस अड्डा रोड पर टीजीएमओ कॉम्प्लेक्स के पास एक रेडीमेड गारमेंटस शॉप अचानक धधक उठी। जब तक आग की उठती भयावह लपटों को काबू में किया जाता, तब तक शॉप में रखा फर्नीचर और कपड़े जलकर राख हो गया। अग्निशमन विभाग ने आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक टीजीएमओ कॉम्पलेक्स के सामने माधव, निवासी अपर गंगानगर, ऋषिकेश की राधे-राधे गारमेंट्स के नाम से कपड़े की दुकान है। बताया जा रहा है सोमवार रात करीब 10 बजे दुकान बंद करने के बाद माधव घर चले गए। रात करीब 11.30 बजे बंद दुकान के अंदर से धुएं के साथ आग की लपटे निकलते देख आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलते फायर कर्मी वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव में जुट गए। इसी बीच दुकान स्वामी भी मौके पर पहुंच गए। बामुश्किल दुकान का शटर खोला दुकान अंदर से आग की लपटों में घिरी मिली। राहत बचाव दल को आग को काबू करने में करीब 2 घंटे लगे। तब तक दुकान में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। अग्निशमन अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगी है। दुकान स्वामी ने 12 लाख से अधिक के नुकसान की संभावना जतायी है।

error: Share this page as it is...!!!!