चमोली हादसे पर बयानबाज़ी दुखद: रवि रौतेला

अल्मोड़ा। चमोली हादसे के बाद जिस प्रकार की बयानबाजी सामने आ रही है वो दुखद है, यह बात भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा आज जहाँ चमोली में 17 लोग अपना दम तोड़ चुके हैं वहाँ विपक्षी नेता केवल बयानबाजी करने में व्यस्त हैं जो कि शर्मनाक है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस घटना में नजर बनाए हुए है और लगातार मदद पहुँचा रही है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इस मोर्चे को संभाल रखा है और वो लगातार इस घटनाक्रम में नजर बनाए हुए हैं। वहीं देश के प्रधानमंत्री भी इस घटना पर दुख जताया चुके हैं और पीड़ित परिवारों को हर जरूरत पूर्ण करने का आश्वासन दे चुके हैं लेकिन विपक्ष के नेता इस दुख की घड़ी में साथ देने की बजाय राजनीति करने में व्यस्त हो गए हैं, जबकि इस दुख की घड़ी में हम सबको पीड़ित परिवारों का साथ देना चाहिए व आगे आकर सहायता करनी चाहिए। राज्य के मुख्यमंत्री ने आर्थिक मदद की भी तुरंत घोषणा कर दी है वही इस घटना के जांच के आदेश भी दे दिए हैं। इस घटना के लिए जो भी व्यक्ति जिम्मेदार होगा वो किसी भी परिस्थिति में नहीं बख्शा जाएगा, भारतीय जनता पार्टी इस घटना में पीड़ित परिवारों के साथ है और उन्हें किसी भी परिस्थिति में अकेले नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए विपक्ष राजनीति न करते हुए पीड़ित परिवारों की मदद की कोशिश करे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version