रातोंरात सड़क की खुदाई पर भड़के ग्रामीण

ऋषिकेश।  ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ के लक्कड़ घाट बाईपास रोड को खोदे जाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इसके विरोध में पुलिस चौकी में शिकायती पत्र भी दिया। लोगों ने पीडब्ल्यूडी पर जानबूझकर सड़क खोदकर लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया। सोमवार को खदरी खड़कमाफ के ग्रामीणों ने बाईपास चौकी में शिकायती पत्र दिया। समाजसेवी विनोद चौहान ने कहा कि बीते दिनों हुई बरसात से श्यामपुर के गुलजार फार्म में जलभराव की समस्या के लिए नालियों का कार्य किया जा रहा है। गुलजार फार्म की सड़कें ध्वस्त होने से ग्रामीण लक्कड़ घाट बाईपास होकर हाईवे के लिए जा रहे हैं। कहा कि बिना सर्वे और रोड मैप के लक्कड़ घाट बाईपास मार्ग पर रातोंरात गैर जिम्मेदाराना तरीके से जेसीबी चला दी गई। सड़क पर जेसीबी चलने से सड़क का एक चौथाई भाग ही बचा है। सड़क की खुदाई से ग्रामीणों की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे ग्रामीणों को समस्या हो रही है। बरसात के समय सड़क पर कीचड़ होने से स्कूली बच्चों और महिलाओं, बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन कीचड़ में फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। यह मार्ग लक्कड़ घाट, चोपड़ा फार्म, प्रगतिपुरम, भागीरथीपुरम, विस्थापित कॉलोनी और मोटा प्लॉट सहित अन्य क्षेत्रों के लिए आवागमन का मार्ग है। उन्होंने उग्र आंदोलन और धरने की चेतावनी दी। श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है, जांच की जाएगी। मौके पर लक्ष्मण राणा, राजेंद्र चौहान, डीपी काला, सूरज पाल, वीर सिंह बुटोला, उदामानंद भट्ट, गोपाल रावत, गौतम राणा, रघुवीर रावत, बख्तावर बिष्ट, बलवीर बिष्ट आदि रहे।