राशन कार्डों में यूनिट ऑनलाइन न होने से लोग परेशान

रुड़की। राशन कार्ड धारकों के कार्डों में यूनिट ऑनलाइन नहीं होने के कारण राशन नहीं मिल रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि कई बार कागज देने के बाद भी राशन कार्डों में यूनिट अपडेट नहीं हो पाई हैं।
उपभोक्ताओं का आरोप है कि ऑनलाइन के नाम पर उनसे कई बार कागजात जमा कराए जा चुके हैं अब एक बार फिर से उनसे कागजात मांगे जा रहे हैं। लोगों के राशन कार्ड में आधार अपडेट न होने के कारण राशन डीलरों को भी राशन बांटने में पसीने छूट रहे हैं। कई बार राशन डीलर और उपभोक्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक तक हो जाती है।

नगर पंचायत पिरान कलियर के राशन उपभोक्ता शाहीन, तहसीन सिद्दीकी, शहनाज, शायरा, आरिफ, नसरीन, तैय्यब, राजू, नईमा, सना और आदिल आदि का कहना है कि वह कई बार राशन कार्ड में आधार अपडेट कराने को लेकर अपने कागजत जमा कर चुके हैं। अब एक बार फिर से यूनिट ऑनलाइन कराने के लिए कागजात मांगे जा रहे हैं। जिसको लेकर उन्हें राशन लेने में दिक्कतें आ रही है। जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल का कहना है कि यूनिट को ऑनलाइन करने के पश्चात अनुमोदन करने में कुछ समस्या आ रही है। जिसको जल्द ठीक कर लिया जाएगा।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!