रसोई गैस के दाम बढ़ने से पहाड़ के लोगों में रोष

कोटद्वार। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी ने लोगों की रसोई के बजट को बिगाड़कर रख दिया है। शनिवार को गैस के दामों में पचास रुपये की बढ़ोतरी होने से पहाड़ के लोगों में रोष व्याप्त है। जयहरीखाल ब्लाक के कई गांवों में लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर अब 1100 रुपये में मिल रहा है। जयहरीखाल ब्लाक के ढ़ौटियाल, सिलवाड़, पाटियूं और बडगांव सहित कई गांवों में दुगड्डा गैस एजेंसी से गैस आपूर्ति की जाती है। गैस के लगातार बढ़ते दामों के कारण लोग गैस सलेंडर का कम उपयोग कर फिर से चूल्हा जलाने पर मजबूर हो रहे हैं। क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि गैस सिलेंडर का दाम लगातार बढ़ने से उनकी रसोई का बजट बिगड़ रहा है। उन्हें मजबूरी में गैस सिलेंडर 1100 रुपये में खरीदना पड़ रहा है। कहा कि ऐसे ही रसोई गैस के दाम बढ़ते रहे तो उन्हें चूल्हा जलाना ही पड़ेगा।