रसोई गैस आपूर्ति मांग को भेजा सीएम को ज्ञापन

चम्पावत। ग्रामीणों ने वाहन के जरिए रसोई गैस आपूर्ति करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा। शीघ्र मांग पूरी नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। भुमलाई गांव निवासी एडवोकेट विपिन चंद्र पुनेठा के नेतृत्व में लोगों ने एसडीएम रिंकू बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि भुमलाई, ईड़ाकोट, कोयाटी, गंगनौला, चनौड़ा, खतेड़ा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों के जरिए रसोई गैस की आपूर्ति नहीं की जाती है। इससे यहां के लोगों को रसोई गैस पाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कि लोगों को गैस रिफलिंग के लिए 10 से 15 किमी. दूर लोहाघाट गैस एजेंसी की दौड़ लगानी पड़ती है। कहा कि इस दौरान कई बार गोदाम में रसोई गैस नहीं होने पर ग्रामीणों को खाली हाथ लौटना पड़ता है। ग्रामीणों ने शीघ्र इन गांवों में वाहन के जरिए हर माह रसोई गैस उपलब्ध कराने की मांग की है।