राष्ट्रीय तलवारबाजी में एसबीपीएस ने जीता एक गोल्ड, दो ब्रांज मेडल

देहरादून(आरएनएस)।  सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। ओडिशा के कटक में हाल में आयोजित नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में एसबीपीएस ने एक गोल्ड और दो ब्रांज मेडल हासिल किये हैं। इस प्रतियोगिता में स्कूल की छात्रा प्रकाम्या कोठारी ने अंडर-12 सुब्रे में गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि आयुष्मान भट्ट ने सुब्रे के बालक वर्ग में कांस्य पदक तो गणेश टाकुली ने एप्पी इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया। कटक में 14 जून से शुरू हुई पहली मास्टर्स नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 18 जून तक चलेगी। अकादमी की इस उपलब्धि पर बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने खुशी जतायी है। उन्होंने तीनों पदक विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि एसबीपीएस छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। छात्रों की इस जीत से उनका ही नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ेगा और अकादमी में स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा बढ़ेगी। गौरतलब है कि एसबीपीएस फेंसिंग एकादमी के कई छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर कई बार उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।


Exit mobile version