
अल्मोड़ा। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की ओर से सोमेश्वर क्षेत्र के दूरस्थ इलाकों में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय के मार्गदर्शन में सचिव शचि शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। शिविरों का आयोजन हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पच्चीसी और ग्राम धौलाड़ में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नालसा थीम गीत ‘एक मुठ्ठी आसमान’ से हुई। इसके बाद उपस्थित विद्यार्थियों और ग्रामीणों को मौलिक अधिकार के रूप में मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार, गुणवत्तापूर्ण एवं तकनीकी शिक्षा के महत्व, महिला शिक्षा और सशक्तिकरण से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और आगामी 13 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया गया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पच्चीसी में ‘शिक्षा का अधिकार और सशक्तिकरण’ तथा ‘शिक्षा के माध्यम से उज्जवल कल का निर्माण’ विषयों पर निबंध, भाषण, वाद-विवाद और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ‘शिक्षा का महत्व’ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सामाजिक संदेश दिया। शिविरों में अधिकार मित्र भी उपस्थित रहे। सचिव शचि शर्मा ने थाना सोमेश्वर और तहसील सोमेश्वर में संचालित लीगल एड क्लिनिकों का निरीक्षण किया तथा अधिकार मित्रों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।


