राष्ट्रीय राजमार्ग में 33 घंटे बाद सुचारू हुई वाहनों की आवाजाही

चम्पावत। चम्पावत-टनकपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग में 33 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु हो सकी। कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह साढ़े सात बजे सड़क पर आए मलबे को हटाया जा सका। बीते शनिवार देर रात दस बजे एनएच में मलबा गिर गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने के बाद लोगों ने राहत ली है। राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला के समीप विश्राम घाट में आए मलबे को कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह हटा लिया गया। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के मुताबिक शनिवार देर रात दस बजे इस स्थान पर पहाड़ी टूट कर सड़क पर गिर गई थी। रविवार तड़के से एनएच खंड ने सड़क खोलने के प्रयास शुरू किए। लेकिन पहाड़ी से रुक-रुक कर गिर रहे मलबे और पत्थरों की वजह से सड़क से मलबा हटाने के काम में दिक्कत आई। इसी दौरान अपरान्ह करीब दो बजे एनएच की सुरक्षा दीवार भी भरभरा कर खाई में जा गिरी। इस वजह से रविवार सायं तक यहां से वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। सोमवार तड़के से एनएच खंड ने एक बार फिर सड़क खोलने का कार्य शुरू किया। सुबह करीब साढ़े सात बजे सड़क पर मलबे को हटा लिया गया। इसके बाद यहां से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। चम्पावत की तहसीलदार ज्योति धपवाल और एनएच खंड के ईई सुनील कुमार ने तड़के मौके पर पहुंच कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version