राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे किया वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम

श्रीनगर गढ़वाल। अलकनंदा वैली रोटरी क्लब द्वारा केंद्रीय विद्यालय के सामने एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र की बाउंड्रीवाल से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 20 अशोक एवं अन्य प्रजाति के पौधे रोपित कर उन्हें ट्री गार्ड से सुरक्षा प्रदान की गई। पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक एसएसबी परीक्षित बेहेरा ने अशोक का वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने मौके पर अलकनंदा वैली रोटरी क्लब द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे सार्थक प्रयासों की सराहना की एवं 3 वर्ष पूर्व एसएसबी के ही समीप लगाए गए सभी पौधों के जीवित होने एवं उनकी लंबाई 5 से 6 फीट तक होने पर खुशी जताई। कहा इन पौधों से राष्ट्रीय राजमार्ग एवं शहर की की शोभा बढ़ रही है। इससे पहले क्लब अध्यक्ष वेदव्रत शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. एआर डंगवाल, डिप्टी कमांडेंट अजीत सिंह,धनेश उनियाल, व्यापार सभा अध्यक्ष कीर्तिनगर ओम प्रकाश बधानी, डा. सुनील बिजल्वाण, प्रेम बल्लभ नैथानी, इं. जेएस कंडारी, नवल किशोर जोशी, सुधीर काला, प्रदीप मल्ल, सुनील बार्गी, पूनम जोशी, अजय प्रकाश जोशी, धनराज सिंह बुटोला, कृपाल सिंह पटवाल, अर्जुन सिंह गुंसाई, चंद्रभानु तिवारी, मनोज कंडवाल, मेहरबान सिंह रावत आदि मौजूद रहे।