राष्ट्रीय कृमि उम्मूलन दिवस पर पिथौरागढ़ जनपद में 1लाख 30 हजार बच्चे खाएंगे एल्बेंडाजोल
पिथौरागढ़। सीमांत में 14 अक्तूबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय कृमि उम्मूलन दिवस पर 1 लाख 30 हजार बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी। विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। जिले के हर स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को कीड़े की दवा खिलाई जाएगी। 14 अक्तूबर को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्री कृमि दिवस की सीमांत में तैयारियां जोरों पर हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी, जिसके लिए 1 लाख 30 हजार बच्चे चिन्हित किए गए हैं। स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। इसके अलावा घर पर रहने वाले बच्चों को आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से दवा उपलब्ध होगी। स्कूलों में बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की तय की गई है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक स्कूली बच्चों के लिए दवा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों को भेजी जा चुकी है। उनके माध्यम से संबंधित स्कूलों को दवा पहुंचेगी। वहीं बाल विकास विभाग को भी आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए दवा उपलब्ध कराई जा चुकी है।