राष्ट्रीय खेलों के बाद हटेगा रेलवे स्टेशन रोड से अतिक्रमण

हल्द्वानी(आरएनएस)।   रेलवे स्टेशन रोड के चौड़ीकरण के दायरे में आ रहा अतिक्रमण अब राष्ट्रीय खेलों के बाद हटेगा। 38वें राष्ट्रीय खेल को देखते हुए फिलहाल लोनिवि ने सड़क की नालियों, फुटपाथ को सुधारने के साथ ही सौंदर्यीकरण का काम करने की योजना बनायी है। शहर की प्रमुख सड़कों को चौड़ा करने की योजना बन रही है। सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाकर चौड़ीकरण किया जाना है। बीते 11 दिसंबर को प्रशासन, नगर निगम और लोनिवि की टीम ने स्टेशन रोड पर दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट से लेकर आर्य समाज मंदिर तक की सड़क की नापजोख की थी। इसके दायरे में केमू कार्यालय सहित करीब 60 स्थाई और अस्थाई दुकानें आ रही हैं। तब प्रशासन ने दुकानदारों को 15 दिन का समय अतिक्रमण हटाने के लिए दिया था। मगर राष्ट्रीय खेल का आयोजन 28 जनवरी से होना है और 5 जनवरी तक लोनिवि को सभी सड़कों को सही करने का लक्ष्य दिया गया है। जिस कारण फिलहाल तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं की जाएगी। फिलहाल सड़क को सही करने के साथ ही यहां रंगरोगन कर चमकाया जाएगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय खेल के दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की जाएगी।