राष्ट्रीय बजरंग दल का दलित हिन्दुओं के समर्थन में प्रदर्शन

रुद्रपुर। राष्ट्रीय बजरंग दल में महिला परिषद के कार्यकर्ताओं ने दलित हिंदुओं के समर्थन में नगर में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार से ईसाई व इस्लाम धर्म स्वीकार करने वाले दलित हिंदुओं को आरक्षण का लाभ न देने का अनुरोध किया। मंगलवार को हजारीलाल पेट्रोल पंप के सामने एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर अध्यक्ष अमित ढींगड़ा के नेतृत्व में दलित हिंदुओं के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अहिप प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरके महाजन ने बताया अभी तक हिंदू, सिख व बौद्ध धर्म के मानने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को ही आरक्षण का लाभ मिलता है। अभी तक जो हिंदू दलित धर्म परिवर्तन कर ईसाई या इस्लाम धर्म स्वीकार कर लेते थे, उन लोगों को केंद्र सरकार से आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाता था। अब चर्चा है कि केंद्र सरकार ने तीन सदस्यीय आयोग का गठन कर अनुसूचित जाति से धर्म परिवर्तन कर ईसाई व इस्लाम धर्म अपनाने वाले व्यक्तियों को आरक्षण का लाभ देने के बारे में आख्या मांगी है। डॉ. महाजन ने कहा कि अगर नई व्यवस्था में धर्मान्तरित अनुसूचित जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलता है। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से धर्मांतरण दलित हिंदुओं को आरक्षण का लाभ न देने की मांग की। इस दौरान डा. राजीव कुमार महजन, मुकेश फौगाट, हरचरण सिंह चन्ना, कुंवर सिंह, प्रकाश सिंह, राजकुमार, राम गोपाल प्रजापति, अमित रावत, गोपाल कश्यप, चेतराम आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version