राष्ट्रपति दौरे के दौरान प्रशासन की आंदोलनकारियों पर रही निगाह

ऋषिकेश। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आगमन और दून रवानगी तक अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना दे रहे लोगों की गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन की निगाह रही। आंदोलनकारियों के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने की आशंका के चलते एसडीएम ऋषिकेश ने धरनास्थल पर पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लिया। हालांकि इस दौरान धरने में डटे लोगों ने नाराजगी भी जतायी। युवा न्याय संघर्ष समिति का अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी के नाम उजागर करने और बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना 57 दिन से जारी है। गुरुवार को राष्ट्रपति के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आगमन के चलते पुलिस प्रशासन सुबह से ही नगर निगम के सामने धरनास्थल पर निगरानी बनाए रखा। मौके पर पुलिस मौजूद रही। आशंका रही कि आंदोलनकारी राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने जौलीग्रांट एयरपोर्ट जा सकते हैं। आंदोलनकारियों के एयरपोर्ट जाने की भनक लगने पर एसडीएम ऋषिकेश धरना स्थल पर पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया । समिति अध्यक्ष संजय सिल्सवाल ने बताया कि आंदोलनकारियों ने एसडीएम के सामने अपना रोष व्यक्त किया। धरने पर भाजपा किसान मोर्चा मंडलाध्यक्ष जसवंत रावत, लक्ष्मी बुड़ाकोटी, पीडी बुड़ाकोटी, सूरज कुकरेती, रविंद्र प्रकाश भारद्वाज, जया डोभाल, राजेश शर्मा, आदित्य झा, ओम रतूड़ी, जितार सिंह बिष्ट, शशिकांत ठाकुर, सरोजिनी थपलियाल, सूरज विश्नोई, सावित्री देवी, आशुतोष डंगवाल, यूएस बिष्ट, युद्धवीर चौहान, हरिराम वर्मा, भगवती चमोली, सुमित्रा बिष्ट, नर्मदा सेमवाल, कमलेश शर्मा आदि डटे रहे।

error: Share this page as it is...!!!!