आज का राशिफल 6 सितम्बर
कैसा रहेगा आपका दिन का राशिफल
06-Sep-20
मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
कार्यों में आ रही बाधा से मन अवसादग्रस्त होगा. मधुरवाणी से संबंधों को प्रगाढ़ बनाएंगे. जीविका क्षेत्र में लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. घरेलू दयित्वों की समय से पूर्ति हेतु प्रयत्नशील होंगे. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 1
आपके लिए उपाय => 1 सिक्के पर सिंदूर लगा कर हनुमान जी को चढ़ा दें।
वृष ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
मन संतान संबंधी दायित्वों की पूर्ति हेतु केंद्रित होगा. असीम प्रतिभाओं के बावजूद हीनभाव प्रतिभाओं के लाभ से वंचित करेगा. अत: इसमें सुधारें. जीवन साथी के साथ मधुरता कायम रखें. ==> शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 3
आपके लिए उपाय => 1 या 2 घूंट गंगाजल पिएं।
मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
प्रयासरत् क्षेत्रों में पूर्वाग्रह मन में निराशा पैदा होगी. नौकरी का वातावरण सुखद होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में परिश्रम तीव्र होगा. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद संभव. आलस्य कतई न करें. ==> शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 4
आपके लिए उपाय => कार्तिकेय भगवान को प्रणाम करें।
कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
अतीत की कुछ बातों से भाव-विभोर हो सकते हैं. गलत एवं चापलूस प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें. यात्रा में सावधानी अपेक्षित है. कानूनी मामलों में लापरवाही न करें. घर में खुशहाली रहेगी. ==> शुभ रंग : स्लेटी शुभ अंक : 8
आपके लिए उपाय => पानी में 2 बूंद गुलाब जल डालकर पिएं।
सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
भौतिक आकांक्षाएं बलवती होंगी. राजनीति से जुड़े लोगों की क्रियाशीलता बढ़ेगी. परिजनों से किसी प्रकार की शिकायत पर खुलकर बात करें. गलत प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनायें. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 9
आपके लिए उपाय => सूर्यदेव को जल चढ़ाएं।
कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
संतान संबंधी दायित्वों के प्रति मन चिंतित होगा. पारिवारिक जरूरतों की पूर्ति में साधनाभाव से मन में चिंता बढ़ेगी. मधुर वाणी से संबंधों में प्रभावशाली होंगे. जरूरी कार्य में आलस्य न करें. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 2
आपके लिए उपाय => तंबाकू या पान मसाला न खाएं।
तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. आकस्मिक ढ़ेर सारे तनाव मन पर प्रभावी होंगे. निराशावादी विचारों को त्याग आशावादी बनें. सगे-संबंधों में भावनात्मक कष्टों को भूल वर्तमान संवारें. ==> शुभ रंग : काला शुभ अंक : 5
आपके लिए उपाय => तंबाकू या किसी भी तरह का पान मसाला खाने से बचें।
वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
भविष्य को खुशहाल बनाने के लिए सकारात्मक दिशा में केंद्रित हों. नियोजित परिश्रम का लाभ मिलेगा. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. वाहनादि के प्रयोग में सावधानी बरतें. अविवाहितों का विवाह तय होगा. ==> शुभ रंग : काला शुभ अंक : 5
आपके लिए उपाय => पूड़ी या पराठे पर गुड़ रख कर चौराहे पर रख दें।
धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
बौद्धिक क्षमता का लाभ उठायेंगे. किसी नये कार्य में मन केन्द्रित होगा. अत्यधिक कार्यों की व्यस्तता से मन परेशान होगा. परिवार में कोई सुखद माहौल बनेगा. शंकाए छोड़ संबंधों में प्यार बिखेरें. ==> शुभ रंग : स्लेटी शुभ अंक : 5
आपके लिए उपाय => तंबाकू और पान मसाला न खाएं।
मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
सगे-संबंधियों के मध्य छोटी-छोटी बातों का बुरा न माने. किसी महत्वपूर्ण दायित्व की कुशल पूर्ति हेतु चिंतित होंगे. संतान संबंधी दायित्वों की पूर्ति हेतु प्रयत्नशील होंगे. रोजगार में लाभकारी स्थिति होगी. ==> शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 9
आपके लिए उपाय => किसी को उधार पैसा देने से बचें।
कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
भविष्य संबंधी कुछ चिंताएं मन में नकारात्नक विचार पैदा कर सकती हैं. रोजगार में अच्छे आसारों से मन प्रसन्न होगा. रोजगार में अच्छे लाभ के आसार हैं. विपरीतलिंगी संबंधों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. ==> शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 3
आपके लिए उपाय => लोहे की बेकार वस्तु घर या ऑफिस से निकाल दें।
मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
कार्य क्षेत्र में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नई दिशा में सकारात्मक पहल अवश्य रंग लाएगी. समस्याओं से लड़े जरूर परन्तु समस्याओं को अपने स्वास्थ व शरीर पर प्रभावी न होने दें. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 3