कैसा रहेगा आपका राशिफल
04-Oct-20
मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
भविष्य की चिंताएं मन पर प्रभावी होगी. शिक्षा प्रतियोगिता कीदिशा में लापरवाही हितकर नहीं है. घरेलू कार्यों में व्यय संभव. कोई महत्वपूर्ण निर्णय में मन दुविधाग्रस्त होगा. आय-व्यय में संतुलन बनायें. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 5
आपके लिए उपाय => लाल कपड़े में सौंफ बांधकर बेडरूम में रखें।
वृष ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
बिगड़े हुए संबंधों में फिर से प्रगाढ़ता बनेगी. अपने अंदर कुछ नये उत्साह व कार्य क्षमता की अनुभूति करेंगे. आवेश में लिये गये निर्णय से पश्चाताप संभव. पत्नी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. ==> शुभ रंग : काला शुभ अंक : 8
आपके लिए उपाय => गोशाला में कुछ रूपये का दान दें।
मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
मन ढ़ेर सारी पूर्वाग्रह प्रभावित होगा. पुरानी बातों कों भूल कर वर्तमान के साथ समझौता करें. मन पर नियंत्रण करते हुए कर्तव्यनिष्ठ बनें. जीवन साथी से वैचारिक मतभेद संभव. ==> शुभ रंग : स्लेटी शुभ अंक : 5
आपके लिए उपाय => माता जी को मेहंदी चढ़ाएं।
कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
नई अभिलाषाएं मन में जागृत होंगी. कार्य क्षेत्र में अनवरत् व्यस्तता रहेगी. संबंधों में कटु वचनों का प्रयोग न करें. महत्वपूर्ण कार्यो के प्रति आलस्य न करें. अपने अन्दर धैर्य व वाणी में मधुरता लाएं. ==> शुभ रंग : चमकीला शुभ अंक : 9
आपके लिए उपाय => घर की चौखट या दहलीज पर दोनों तरफ 1-1 छोटा चम्मच कच्चा दूध डालें।
सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति आलस्य न करें. शिक्षा-प्रतियोगिता में समुचित परिश्रम के लिए मन चिंतित होगा. परिजनों से भावनात्मक स्नेह व सहयोग प्राप्त होगा. आवेश में कोई कार्य करने से हानि संभव. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 2
आपके लिए उपाय => बार-बार थूकने से बचें।
कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
बीती बातों को भूल वर्तमान में जीने की चेष्टा करें. कल्पनाएं व आकांक्षाएं अपनी सार्थकता हेतु उद्वेलित करेंगी. निर्थक दूसरों की पीठ पीछे आलोचना न करें. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 3
आपके लिए उपाय => अंकुरित मूंग या मूंग की दाल खाएं।
तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
पूरा दिन अध्यात्मिक व पारंपरिक कार्यो में व्यतीत होगा. किसी इच्छित कार्य की पूर्ति से प्रसन्नता संभव. नयी आकांक्षाएं मन को उद्वेलित करेंगी. आर्थिक क्षेत्र में परिश्रम का लाभ प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 6
आपके लिए उपाय => दही में काली मिर्च और थोड़ी सी चीनी डालकर खाएं।
वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
आर्थिक कठिनाइयां दूर होती नजर आएंगी. शासन-सत्ता व राजकीय क्षेत्रों से जुड़े लोगों की क्रियाशीलता बढ़ेगी. किसी प्रिय व्यक्ति से भावनात्मक कष्ट मिल सकता है. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 8
आपके लिए उपाय => हनुमान मंदिर के शिखर का दर्शन करें। किसी भी बुजुर्ग को खाने की चीज दें।
धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
मन मौज मस्ती में समय व्यर्थ कर महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाह होगा. आपका कल्पनाशील मन नई-नई कल्पनायें कर प्रसन्न होगा. परिजनों के सुख-दु:ख के प्रति मन चिंतित होगा. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 1
आपके लिए उपाय => सिक्के पर चंदन लगाकर किसी मंदिर में चढ़ा दें।
मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
राजनीति से जुड़े लोगों के लिए स्थिति लाभप्रद रहेगी. नौकरी का वातावरण सुखद होगा. असामाजिक तत्वों से दूरी बनायें. किसी परिचित के स्वास्थ्य के प्रति मन चिंतित होगा. आलस्य न करें. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 3
आपके लिए उपाय => मंदिर में घंटी, दीपक या भगवान की कोई तस्वीर दान दें।
कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
सामान्य दिनचर्या के साथ बीत रहे जीवन में उत्साह का अभाव रहेगा. अच्छे आचार-विचार से संबंधों में लोकप्रिय होंगे. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पुराने संबंध प्रगाढ़ होंगे. रोजगार में लाभ होगा. ==> शुभ रंग : मैरुन शुभ अंक : 7
आपके लिए उपाय => घर या ऑफिस के बाहर कोने में काले कपड़े पर कोयला रखें।
मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
अच्छी भावनात्मक अभिव्यक्ति से निकट संबंधों में आपकी अच्छी छबि बनेगी. नैतिक जिम्मेदारियों में आपकी सजगता काबिले तारीफ होगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित होंगे. ==> शुभ रंग : लाल शुभ अंक : 7