रैंकर उपनिरीक्षक परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच को मोर्चा ने किया तहसील का घेराव

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा ने पुलिस उपनिरीक्षक पद पर वर्ष 2014-15 में रैंकर परीक्षा के माध्यम से हुई नियुक्तियों की जांच की मांग को लेकर सोमवार को तहसील मुख्यालय का घेराव किया। मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए एसडीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया। मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ नेगी ने कहा कि रैंकर परीक्षा में लगभग तीन सौ परीक्षार्थियों का परिणाम वर्ष 2016 में चयन समिति की सिफारिश पर घोषित किया गया। इसमें लिखित परीक्षा ओएमआर सीट के माध्यम से कराई गई थी। रैंकर परीक्षा भी उसी जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संपन्न कराई गई, जिसने उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) परीक्षा संपन्न कराई थी। सीधी भर्ती परीक्षा में भारी लेनदेन का सच जनता के सामने पहले ही आ चुका है। मोर्चा अध्यक्ष ने दावा किया कि ओएमआर शीट को सेटिंग-गेटिंग के आधार पर भरा गया, जिसके फलस्वरूप जालसाज परीक्षार्थी अधिक अंक अर्जित करने में सफल हो पाए। उन्होंने कहा कि ओएमआर शीट की फॉरेंसिक जांच हो जाती है तो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। जिससे जालसाजों को सबक और काबिल अभ्यर्थियों को न्याय मिल सकता है। मोर्चा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर ओएमआर शीट की फॉरेंसिक जांच कराए जाने की मांग की है। घेराव करने वालों में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजय राम शर्मा, विनयकांत नौटियाल, ओपी राणा, मो.असद, सलीम, मुजीबुर्रहमान, जयकृत नेगी, प्रवीण शर्मा पिन्नी, चौधरी मामराज, गयूर, संजय पटेल, भजन सिंह नेगी, नरेंद्र तोमर,गोविंद सिंह नेगी, जयदेव नेगी, कुंवर सिंह नेगी, अमित कुमार, विक्रम पाल, सुरजीत सिंह, दिनेश राणा,अशोक डंडरियाल, भीम सिंह बिष्ट, बीएम डबराल, किशोर भंडारी, किशन पासवान, राजू चौधरी, सलमान खान, विनोद जैन, निर्मला देवी, श्रवण गर्ग, अमित जैन, दीपांशु अग्रवाल, रहबर अली, सलीम मिर्जा, जगदीश रावत,मदन सिंह, शमशाद ,खुर्शीद, सुशील भारद्वाज, जयपाल सिंह, अंकुर चौरसिया, शेर सिंह चौधरी,गफूर, हिमांशु राठौर, समून,नरेंद्र कुमार, उषा देवी, बुशरा, फरीदा आदि मौजूद थे।


Exit mobile version