ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में अग्निवीरों का प्रशिक्षण शुरू

अल्मोड़ा/रानीखेत। कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत में सेना के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में अग्निवीरों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। जिसमें 796 अग्निवीर सेना में शामिल होंगे। आपको बता दे की देश में पहली बार शुरू हुई सेना की अग्निपथ योजना के तहत भर्ती 796 अग्निवीरों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान पर एक जनवरी से पहले बैच का प्रशिक्षण चल रहा है। अग्निवीरों को भी पहले की रिक्रूटों की भांति प्रशिक्षण दिया जा रहा है लेकिन प्रशिक्षण की अवधि नौ से घटाकर छह महीने कर दी गई है। केआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर आईएस साम्याल ने मंगलवार को प्रशिक्षण का जायजा लिया। सैन्य अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों को भी विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों का निरीक्षण कराया। अग्निवीरों को कुशल तकनीकी प्रशिक्षण, खेल, हथियार संचालन का अभ्यास कराया जा रहा है। हालांकि कुछ बदलाव के साथ अग्निवीरों को भी पहले के रिक्रूटों की तरह ही प्रशिक्षित किया जा रहा है। कठिन प्रशिक्षण के बाद उन्हें उनकी यूनिटों में भेजा जाएगा। सेना के अधिकारियों ने बताया कि कैसे अग्निवीरों के द्वारा काउंटर टेररिज्म, शहर में आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखना और उन्हें कैसे मार गिराना है इसके बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। केआरसी कमांडेंट ने अग्निवीरों के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्निवीरों को ड्रिल और फिजिकल की ट्रेनिंग दी जा रही है।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version