रानीखेत शहर की 151वीं वर्षगाँठ के अवसर पर दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव का आयोजन
अल्मोड़ा/रानीखेत। रानीखेत शहर की 151वीं वर्षगाॅठ के अवसर पर दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव का आयोजन नर सिंह मैदान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा द्वारा दिनाॅंक 23 जनवरी, 2021 को 10:00 बजे किया जायेगा। इस दो दिवसीय महोत्सव में अनेक साहसिक गतिविधियाॅ आयोजित की जायेंगी जिसमें हाॅट एयर बैलून, साईकिलिंग, मैराथन, लाॅन टेनिस एवं बर्ड वाचिंग प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। महोत्सव के प्रथम दिन 12:00 बजे से साईकिलिंग का आयोजन दो वर्गों में आयोजित की जायेगी जिसमें 14 वर्ष से 25 वर्ष तक तथा 25 वर्ष से अधिक आयु के लोग प्रतिभाग करेंगे। यह रैली नर सिंह मैदान से प्रारम्भ होकर पुलिस थाना रानीझील, सेना अस्पताल होते हुए नर सिंह मैदान में समाप्त होगी। 2:30 बजे से हाईडिल गेट से बर्ड वाचिंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। महोत्सव में हाॅट एयर बैलून का आनन्द नर सिंह मैदान में लिया जा सकता है।
कार्यक्रमों की श्रृखला में दिनाॅंक 24 जनवरी को 7:30 बजे से थाना गेट से बर्ड वाचिंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 11:00 बजे से 14 से 25 आयु वर्ग तथा 26 से 50 आयु वर्ग एवं 50 से अधिक से व्यक्ति/वरिष्ठ नागरिक मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करेंगे। यह मैराथन दौड़ कार्यक्रम स्थल से प्रारम्भ होकर डाकघर माल रोड एवं झूलादेवी मन्दिर से वापस होकर नर सिंह मैदान में समाप्त होगी। दोपहर 1:00 बजे से रानीखेत क्लब में रानीखेत टेनिस का आयोजन किया जायेगा। 2:30 बजे से होटल वेस्ट व्यू गेट के बर्ड वाचिंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस महोत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सांय 4:00 बजे होगा। इस महोत्सव में सभी प्रतियोगितायें प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क रखी गयी है। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत अपूर्वा पाण्डे ने समस्त जनपदवासियों से इस दो दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने के साथ ही कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने की अपील की है।