
अल्मोड़ा। त्यौहारी सीजन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए रानीखेत कोतवाली और महिला कोतवाली की संयुक्त टीमों ने सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने होटल, ढाबों और रिसॉर्ट की जांच के साथ-साथ स्थानीय लोगों को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और नवीन कानूनों के बारे में जागरूक किया। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने और व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है। इन्हीं निर्देशों के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में यह अभियान संचालित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कोतवाली रानीखेत के प्रभारी निरीक्षक अशोक धनकड़ और महिला कोतवाली अल्मोड़ा की प्रभारी निरीक्षक जानकी भंडारी ने किया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने मजखाली क्षेत्र सहित कोतवाली रानीखेत क्षेत्र में स्थित होटल, ढाबों और रिसॉर्ट में चेकिंग की। इस दौरान स्टाफ के सदस्यों से पूछताछ की गई, सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और सभी कर्मचारियों का सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। टीम ने सड़क मार्गों पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच भी की। इसके साथ ही लोगों को साइबर फ्रॉड, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, बाल विवाह और महिला अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। महिला सुरक्षा के तहत गौरा शक्ति अभियान में महिलाओं का पंजीकरण कराया गया। पुलिस ने जनता को डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090, साइबर हेल्पलाइन 1930 और आपदा हेल्पलाइन 1070 के उपयोग के बारे में भी बताया। आगामी त्योहारों को देखते हुए महिला कोतवाली अल्मोड़ा की टीम ने ज्वैलरी दुकान संचालकों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।