Site icon RNS INDIA NEWS

रानीखेत में कंटेनमेंट एरिया में फिर बढ़े कोरोना के मरीज

रानीखेत/अल्मोड़ा। नगर के जरूरी बाजार में बनाए कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है। सोमवार की रात एक और युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कंटेनमेंट में कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र 17 हो गई है। इसके अलावा तहसील के मजखाली में महिला चिकित्सक सहित दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। जबकि चिलियानौला नगर पालिका में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। सभी नये मरीजों को कोविड केयर सेंटर भेजा गया है। जरूरी बाजार कंटेनमेंट क्षेत्र सहित तहसील में कई लोगों की रिपोर्ट अब तक लंबित होने से कोरोना के मामले बढऩे की भी संभावना है। छावनी परिषद द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र का नियमित सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। अन्य जगहों भी कैमिकल का छिडक़ाव किया जा रहा है।


Exit mobile version